
हाल ही में पटवारियों पर टिप्पणी करने वाले और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दामाद के हंगामे के कारण चर्चा में आए गौरीशंकर बिसेन को उनके ही विधानसभा में घेरने की तैयारी शुरू हो गई है। बिसेन के विधानसभा क्षेत्र बालाघाट में कांग्रेस 17 मई को पोल खोल चौपाल लगा रही है। इस चौपाल के लिए बिसेन के हर बहके बोलों को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों खंगाला जा रहा है।
तीन दिन पांच चौपाल
अरुण यादव और अजय सिंह तीन दिन में पांच पोलखोल चौपाल लगाएंगे। तय कार्यक्रम में कांग्रेस अपने ही विधायक के क्षेत्र में भी पोल खोल चौपाल लगाने जा रही है। इसी दिन कांग्रेस पहले लखनादौन में यह चौपाल लगाएगी। यहां से विधायक कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा है। यहां पर कांग्रेस प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेगी। वहीं 18 मई को बैहर और बिछिया में पोल-खोल चौपाल लगाई जाएगी। जबकि 19 मई को नैनपुर में यह कार्यक्रम होगा।