BHOPAL NEWS- सरकार की तरफ से तिरंगा किस-किसको मिलेगा पढ़िए

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कार्यालय की ओर से पीआरओ राजेश बैन ने बताया कि “हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत प्रत्येक घरों में ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित किया जाना है। व्यक्ति को स्वयं के संसाधनों से राष्ट्रीय ध्वज क्रय करना है। 

ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से ध्वज क्रय करने में असमर्थ होगें उन्हें ग्राम पंचायत स्तर से ध्वज उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, परित्यकता,घुमंतु व्यक्तियों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले ऐसे परिवार जो कच्चे आवासो में रहते है या जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, को सम्मिलित किया गया है। 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा’’ अभियान के क्रियान्वयन के तहत प्रत्येक नागरिक द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक की अवधि में अपने घरों में झण्डा फहराया जाना है । ग्रामीण क्षेत्रों की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इस अभियान के लिए राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया जा रहा है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !