DGP SIR, उपनिरीक्षक हेतु विभागीय परीक्षा करवा दीजिए

प्रति, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, मप्र
विषय पुलिस उपनिरीक्षक हेतु विभागीय परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में ।
श्रीमानजी, अत्यंत आदरपूर्वक हम समस्त पुलिसकर्मी कहना चाहते है कि पुलिस विभाग में भी अन्य विभागों की भांति उनि विभागीय परीक्षा का आयोजन होना चाहिए। चूंकि लंबे समय तक एक ही पद पर काम करने से असंतोष उत्पन्न होता है। अतएव प्रार्थना है कि उनि परीक्षा में 50 प्रतिशत सिविल उम्मीदवार तथा 50 प्रतिशत पुलिस उम्मीदवारो का प्रावधान कर परीक्षा कराई जा सकती है।

विभागीय परीक्षा हेतु एक निश्चित सेवा पूर्ण करने वाले 8-10 साल आरक्षक से सउनि स्तर के ग्रेजुएट कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा देने का मौका मिले ऐसा नियम बनाया जा सकता है
यह विभागीय परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा सकती है। प्रथमत व्यापम द्वारा लिखित मल्टीपल चोइस परीक्षा जिससे पुलिस उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान की परीक्षा हो जायेगी।

दूसरा व्यापम से उत्तीर्ण पुलिस उम्मदीवारों के लिए अन्य अतिरिक्त विभागीय मल्टीपल चोइस पेपर जिसमें कानून, सीसीटीएनएस, मानव व्यवहार, पुलिस विज्ञान तथा फोरेंसिक साइंस जैसे विषयों से प्रश्न पूछा जा सकता है। जिससे विभागीय कामकाज के बारे मे उम्मीदवारों का आंकलन किया जा सकता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुलिसकर्मी उम्मीदवारों के लिए वहीं स्टेंडर्ड रखे जो फौजियों को दिया जाता है। जिससे कर्मचारी कल्याण के साथ साथ योग्य उम्मीदवार पुलिस में बडी जिम्मेदारियों पर काम कर सकतें हैं।
समस्त पुलिसकर्मी, मध्यप्रदेश
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!