
ममता बनर्जी ने कहा कि सभी धर्मों को शांति बनाकर रखा चाहिए, न कि तलवार लेकर डराना चाहिए। शर्म की बात है कि मैं इस धरती पर पैदा हुई हूं। इससे पहले भी ममता ये बात कह चुकी हैं। उनके इस बयान पर ट्विटर यूजर्स भड़क गए हैं।
भड़के ट्विटर यूजर्स
ट्विटर यूजर्स ने ममता के बयान को शर्मनाक बताया है। यूजर्स ने कहा कि फिर वो ये धरती छोड़कर कहां जाएंगी। कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें ऐसा कहते हुए शर्म क्यों नहीं आई तो कुछ ने तंज कसा कि धर्म और संप्रदाय में नेताओं ने ही बांट रखा है और इस तरह के ज्ञान दे रही हैं।