CM YOGI से मिलने शैंपू से नहाकर और परफ्यूम लगाकर आना: अफसरों ने बस्तीवालों से कहा

लखनऊ। कुशीनगर जिले के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अधिकारियों ने बस्ती वालों को एक अजीब फरमान सुना डाला। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक योगी को 25 मई को इस बस्ती से एन्सेफलाइटिस का टीकाकरण अभियान शुरू करना था। इससे पहले अधिकारी इस बस्ती दौरा करने पहुंचे। उन्होंने बस्ती वालों को साबुन, शैंपू और परफ्यूम बांटे। साथ ही कहा कि सीएम से मिलने से पहले आप लोग साबुन-शैंपू से नहाएं और पाउडर-परफ्यूम लगाकर अच्छी तरह तैयार होकर आएं।

मुसहर समुदाय के एक बुजर्ग ने अखबार को बताया कि अधिकारियों ने उन्हें खुशबुदार साबुन, शैंपू और सेंट दिया और कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले इनसे नहा लेना और सेंट लगा लेना। अधिकारियों ने गांववालों से अपने घरों और चबूतरों को साफ रखने के लिए भी कहा। हालांकि जिला प्रशासन के अफसरों ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। वहीं बस्ती के एक दूसरे शख्स ने यह भी बताया कि सीएम के दौरे से कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने इलाके में नए शौचालय, पिच रोड बनवाए और बिजली के बल्ब लगवाए।

एक ऐसे ही मामले में इससे पहले भी सीएम योगी विवादों में घिर चुके हैं। देवरिया जिले में बीएसएफ के शहीद जवान के घर पर योगी के दौरे से पहले अधिकारियों ने सोफा, एसी और कारपेट लगवाया था और उनके जाते ही सारा साजो सामान हटवा लिया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!