
दूल्हे सागर के पिता राजेश सोलंकी ने बताया, मंगलवार रात दुल्हन के घर के लिए रवाना हुए बारात में शामिल बाराती पूरे जोश और प्रसन्न मुद्रा में थे। इसी खुशी में सराबोर दूल्हा बना सागर सोलंकी भी अपने दोस्तों के कंधे पर बैठा डांस करने के मूड में दिख रहा था तभी उसे दिल का दौरा पड़ा।
जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सागर आनंद के रानोली गांव का रहने वाला था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इन दिनों कम उम्र में हार्टअटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं।