
नगर निगम द्वारा लगभग 30 करोड रुपये की लगात से नए एवं पुराने भोपाल को जोड़ने वाले बिन्दु कमला पार्क क्षेत्र में बड़ी झील के ऊपर आई.टी.सी. पार्क से रेतघाट व्ही.आई.पी. रोड तक लगभग 300 मीटर लंबा एवं 15.90 मीटर चौड़ा केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कराया गया है जिसका नामकरण राजा भोज के नाम पर राजा भोज सेतू किया गया है। इस ब्रिज के प्रारंभ होने से नागरिकों को बार-बार लगने वाले ट्रॉफिक जाम से निजात मिलेगी साथ ही शहर की सुंदरता में यह चार चांद लगेंगे।


उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनता का साथ लिए बिना स्वच्छता के संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता। जन आंदोलन के माध्यम से अभियान में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ समाज मिलकर अपना भारत, श्रेष्ठ भारत, एक भारत बनाने हेतु सब एक साथ उठकर खड़े हो जाए। उन्होंने मध्यप्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाने के साथ ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने हेतु संकल्प दिलाया। इस मौके पर उन्होंने शहर के नागरिकों को बधाई दी और कहा कि इस ब्रिज के बन जाने से यातायात सुगम होने के साथ ही इस मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल शहर को देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बनने पर महापौर श्री आलोक शर्मा, शहर की जनता एवं उनकी पूरी नगर सरकार एवं निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही नमामी देवी नर्मदे के तहत 01 जुलाई 2017 को नर्मदा नदी के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदार बनने का आव्हान भी भोपालवासियों से किया। उन्होंने भोपाल शहर को हिन्दुस्तान का सबसे सुंदर शहर बने ऐसी मैं कामना करता हूं। इस मौके पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को स्मृति चिन्ह, शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नन्द कुमार सिंह चौहान ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। 26 जून 2014 को देश ने एक नई करवट ली और जमीन से जुड़े नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जो कार्य 30 साल में नहीं हुए वह हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर दिखाए है इसके हम सब गवाह है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक और एक ग्यारह होकर तेजी से विकास को गति दे रहे है। प्रधानमंत्री जी के मिशन को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नए आयाम दिए है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 में दूसरा स्थान प्राप्त के साथ ही मध्यप्रदेश के 22 शहरों का स्वच्छ शहरों में चुने जाने को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश की जनता को इसका श्रेय दिया तथा उन्हें बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सफलतम 03 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मादी जी के सफलतम 03 वर्ष पूर्ण हुए है। उन्होंने हिन्दुस्तान को दुनिया में अलग पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री जी सबका साथ सबका विकास के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार प्रदेश की जनता की हितैषी योजनाओं को क्रियान्वित कर उनके सपनों को साकार करने हेतु निरंतर विकास के कार्य करा रहे है। मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनिर्मित केबल स्टे ब्रिज राजा भोज सेतू की सौगात राजधानी के नागरिकों को दी गई है। यह स्टे ब्रिज भोपाल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा इससे राजधानी के सौंदर्य में वृद्धि होने के साथ नागरिकों का आवागमन सुगम होगा। उक्त केबल स्टे ब्रिज का निर्माण कराने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को देते हुए कहा कि नगर सरकार मुख्यमंत्री जी के सपनों का शहर बनाने हेतु निरंतर शहर में विकास के कार्य करा रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा केबल स्टे ब्रिज के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के नगरयंत्री श्री ओ.पी. भारद्वाज, सहायक यंत्री श्री ओ.पी. गुप्ता, उपयंत्री श्री प्रतीक तिवारी, निर्माणकर्ता एजेंसी एस.पी. सिंगला प्राईवेट लिमिटेड एवं कन्सल्टेंट एस.एन. भोवे एसोसियेट्स के प्रतिनिधियों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र, शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान, महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, बी.डी.ए. के अध्यक्ष श्री ओम यादव, विधायकद्वय श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, श्री रामेश्वर शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, जिला कलेक्टर श्री निशांत वरवडे, निगम आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मो. सगीर सहित महापौर परिषद के सदस्य श्री कृष्ण मोहन सोनी, श्री महेश मकवाना, श्री सुरेन्द्र बाड़ीका, श्री केवल मिश्रा, श्री दिनेश यादव, श्री मनोज चौबे, श्रीमती मंजूश्री बारकिया, श्री शंकर मकोरिया, श्री भूपेन्द्र माली सहित अन्य पार्षद व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नृत्यांगना रागिनी मक्कड़ एवं ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिकाओं का प्रदर्शन किया तथा आरकेस्ट्रा के कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर नागरिकों का मनोरंजन किया।