आने वाला है भारतीय रेल का नया ONLINE TICKET BOOKING SOFTWARE

इंडियन रेलवे अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव करने जा रहा है। रेलवे अब ऐसा सॉफ्टवेयर ला रहा है, जिसकी मदद से यात्रियों का टिकट बुक करना काफी आसान हो जाएगा। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये प्लेन की तरह बुक की जाने वाली टिकटों के जैसा ही तरीका होगा।

मीडिया की खबरों के मुताबिक ग्राहक अपनी मर्जी से सीटों को चुनने की प्राथमिकता भी दे पाएगा। फिर चार्ट तैयार होने के बाद उसकी सीट की जानकारी मैसेज के जरिए दे दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस सॉफ्टवेयर के आने बाद प्लेन सिस्टम की तरह यहां भी यात्रियों को कन्फर्म टिकटे ही दी जाएंगी।

सूत्रों की माने तो इसे आने में एक साल से ज्यादा समय लग जाएगा। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक वेबसाइट में कई बदलाव आने हैं। इसलिए ज्यादा होने की वजह से सॉफ्टवेयर बदलने का फैसला ले लिया गया। नए सॉफ्टवेयर में पहले की तरह बुजुर्गों को नीचे की सीट के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

अभी रेलवे नीचे के बर्थ को भरे जाने की प्राथमिकता देता है, जिसकी वजह से कई सीटें खाली जाती हैं। लेकिन इस सॉफ्टवेयर के आने के बाद यात्री कम-से-कम कोच एडजस्ट करके बाकी बचे कोच ट्रेन से हटा सकता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !