कांग्रेसियों को तोड़ने राजस्थान की गुपचुप यात्राएं कर रहे हैं कैलाश विजयवर्गीय | KAILASH VIJAYVARGIYA

दिनेश डांगी/जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र मूल के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों कांग्रेसियों को भाजपा ज्वाइन कराने के अभियान पर हैं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस नेताओं से सम्पर्क साधना भी शुरु कर दिया बताया जा रहा है। भाजपा की नजरें राजस्थान के उन नेताओं पर हैं, जो चार से पांच सीटों पर प्रभाव रखते हैं। यानि कांग्रेस के सेकेंड लाइन के नेताओं पर भाजपा ने डोरे डालना शुरू कर दिया हैं।

बताया जा रहा है कि करीब 6 से 7 नेताओं की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहत सहित अन्य नेताओं से गुप्त मुलाकात भी हो चुकी है। वी सतीश औऱ राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जरिए शाह के साथ बैठक होने की चर्चाएं भी सियासी गलियारों में तेज होती जा रही है। भाजपा ने जिन कांग्रेसी नेताओं से संपर्क किया उनमें एक हाड़ौती के कद्दावर नेता है और एक मारवाड़ की महिला कांग्रेसी नेता भी बताई जा रही है। इनके साथ ही शेखावाटी, अलवर औऱ मारवाड़ के नेता भी बताए जा रहे हैं। इनके अतिरिक्त कुछ कांग्रेस के विधायकों से भी संपर्क करने की बातें सामने आ रही है।

हालांकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ऐसी चर्चाओं का अफवाह बता रहे हैं, लेकिन परनामी ने साथ में संकेत भी दे दिए हैं कि जो भी भाजपा से जुड़ना चाहता है, उसका पार्टी में स्वागत है। सूत्रों के मुताबिक इस साल सर्दियों में या फिर 2018 की शुरुआत में भाजपा में जाने का खेल हो सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!