IPL10: राणा का तूफ़ान जारी, मुम्बई जीता

राजू जांगिड़/मुम्बई | पिछले मैच में विषम परिस्थितियों में लक्ष्य हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी मुंबई इंडियन्स की टीम ने आईपीएल के 16वें मैच में गुजरात लायंस को 6 विकेट से हरा दिया । गुजरात की ओर से रखे गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली । रोहित शर्मा (40) नाबाद रहे जबकि नितीश राणा ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 4 चौके, 2 छक्के उड़ाए । राणा को 9 रन पर जीवनदान भी मिला इसका उन्होंने खूब फायदा उठाया और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की । जॉस बटलर ने 24 गेंदों में 26 रन बनाए । राणा ने बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े जबकि पोलार्ड ने 23 गेंदों में 39 रन (2 चौके, 3 छक्के) बनाए।

गुजरात लॉयन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए थे जिसमें दिनेश कार्तिक (48 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और जेसन रॉय (14) नाबाद लौटे । ब्रेंडन मैक्कलम ने 44 गेंदों में 64 रन (6 चौके, 3 छक्के) बनाए उन्होंने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की । गुजरात को पहला झटका मैच की दूसरी ही गेंद पर लग गया, जब मैक्लेंघन ने विस्फोटक ड्वेन स्मिथ को खाता भी नहीं खोलने दिया दूसरा विकेट सुरेश रैना (28) के रूप में 81 रन पर गिरा और तीसरा विकेट 99 रन पर गिरा। 

पहले पांच ओवरों में गुजरात की रनगति कुछ खास नहीं रही । मैकलम और रैना ने 6.1 रन प्रति ओवर की दर से रन जोड़े । रैना और मैकलम ने दूसरे विकेट लिए 80 रन जोड़े  फिर दिनेश कार्तिक और ईशान किशन ने चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी करके कुछ हद तक सुरक्षित स्कोर बनाने में योगदान दिया ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!