IPL10 : राणा पांड्या के तूफान से जीता मुम्बई

राजू जांगिड़/मुम्बई | IPL 10 का सातवां मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकेश अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस और शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रखे गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बना लिए और मैच 4 विकेट से जीत लिया।

एक समय लग रहा था कि मुम्बई के हाथ से मैच निकल जाएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन ठोक कर मैच जिता दिया। इसमें नितीश राणा के 29 गेंदों में बनाए 50 रनों का भी अहम योगादन रहा। मैच में राणा ने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए । दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई, जो निर्णायक साबित हुई, राणा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

अंतिम दो ओवरों का रोमांच
अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर थे हार्दिक पांड्या और गेंदबाज थे ट्रेंट बोल्ट.
पांड्या ने पहली गेंद पर दो रन लेगबाई के लिए, फिर अगली गेंद पर चौका लगा दिया.
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए.
चौथी गेंद पर ऊंचा शॉट खेला और डीप स्क्वेयर लेग पर ऋषि धवन ने उनका कैच टपका दिया. उन्होंने दो रन दौड़ लिए.
अब दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर पांड्या ने चौका लगाकर जीत मुंबई की झोली में डाल दी
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !