
आईडिया का ये ऑफर एक्सक्लुसिविली My Idea एप पर मिलेगा। डेटा जैकपॉट ऑफर में यूजर को कम से कम 1 जीबी और अधिकतम 10 जीबी डेटा मिलेगा। तीन महीने ऐसा होगा। ये ऑफर लिमिटेड समय तक किए गए सब्सक्रिप्शन पर ही मिलेगा। ये डेटा बेवेफिट सर्किल के मुताबिक बदलते रहेंगे।
हाल ही में आईडिया सेल्यूलर ने 300 रुपये का प्लान उतारा है। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और हर दिन 1 जीबी 4G डेटा मिलेगा। कंपनी के पोस्टपेड यूजर जो 199 या उससे उपर का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं वो ये नया टैरिफ ले सकेंगे।