
मृतक श्याम लाल की पत्नी ने पुलिस को बताया की मृतक 6 अप्रैल की रात 9 बजे खाना खा चुका था तभी मृतक के पास किसी का फ़ोन आया और वह बिना बताये अपनी साइकिल लेकर घर से चला गया, फिर सुबह उसकी लाश मिलने की सूचना मिली। वही पुलिस ने जब मृतक श्याम लाल के मोबाइल का काल डिटेल निकाला तो पता चला की गांव के ही युवक अमोल सिंह ने आवाज बदल कर उसे मिलने के लिए बुलाया था और जब वह मिलने के लिए वहा पंहुचा तो घात लगाये युवक अमोल सिंह ने श्याम लाल पर कुल्हाड़ी से सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने बताया की मृतक श्याम लाल का अफेयर अमोल की प्रेमिका से चल रहा था। जिसके चलते अमोल की प्रेमिका के गांव मृतक श्याम लाला का अक्सर आना जाना लगा रहता था। वहीं अमोल की प्रेमिका ने श्याम लाल के कारन अमोल से रिश्ता भी तोड़ दिया था। यही बात अमोल को नागवार गुजरी और उसने अपने 3 साथियों के साथ जिसमे की एक नाबालिक था श्याम लाल को मरने की रचना रची और 6 तारीख की रात उसे लड़की की आवाज में दूसरे नंबर से फ़ोन कर मिलने की बुलाया और जब मृतक श्याम लाल उससे मिलने पंहुचा तो अमोल सिंह ने श्याम लाल पर पीछे से कुल्हाड़ी से जोरदार वार कर मौत के घाट उतार दिया। और जिस नंबर से उसने मृतक से बात की थी उस सिम को तोड़ पास के तालाब में फेक कर फरार हो गए।