
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा का उपचुनाव सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। स्वभाविक है दोनों दिग्गजों ने अपने समर्थकों को हर संभव प्रयास करने के लिए कहा है। इस बीच बूथ लूटने की परंपरा भी यहां पुरानी है। हथियारों के दम पर मतदान केंद्रों पर कब्जा कर ही लिया जाता है।
इस बार चुनाव से पहले कहा गया था कि पूरा चुनाव पैरामिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में कराया जाएगा। उपचुनाव होने के कारण उम्मीद थी कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होंगे परंतु ऐसा नहीं हुआ। उपद्रवी लाठियां पत्थर लेकर सड़कों पर खड़े हैं। मीडिया की गाड़ियों को मतदान केंद्रों तक जाने ही नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के वाहनों पर भी पथराव करने उन्हे लौटा दिया गया है।