
समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडिया जारी करते हुए बताया कि ये वीडियो शुक्रवार 7 अप्रैल का हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस महिला के किसान पति ने कर्ज की वजह से कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि कर्नाटक में रविवार 9 अप्रैल को गुंडूलपेट और नंजुनगढ़ सीट पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए पार्टी अध्यक्ष येदियुरप्पा गुंडूलपेट गए थे। इसी दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं के कहने पर उन्होंने इस महिला को एक लाख रुपये दिए।
येदियुरप्पा का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि वोटिंग से बस 48 घंटे पहले इस तरह पैसे बांटना आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।