
गौरतलब है कि बुधवार सुबह से ही योगी के 5 कालीदास स्थित सरकारी आवास पर फरियादियों की भीड़ जुटने लगी थी। इस दौरान सीएम आवास के अंदर जाने के लिए सबको लाइन में लगने के लिए कहा गया था। लेकिन तभी भीड़ ज्यादा होने की वजह से बेकाबू हो गई। इस दौरान लोग आवास में जाने को भागने लगे। इस अफरा-तफरी में वहां मौजूद कुछ दिव्यांग गिर पड़े। इतना ही नहीं भीड़ उनके उपर से भी गुजर गई। हालांकि किसी को खास चोट नहीं आई।
योगी रोजाना लगाते हैं जनता दरबार
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में रोजाना फरियादियों की भीड़ जुटती है। इसके मद्देनजर यहां खास इंतेजाम भी किए गए हैं लेकिन आज भीड़ के आगे यह इंतेजाम भी नकाफी साबित हुए। इस जनता दरबार में आए योगी फरियादियों की समस्या का त्वरित हल करने का निर्देश देते हैं। यह भी एक कारण है कि यहां फरियादियों की भीड़ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।