
जानकारी के अनुसार, जिले के घंसौर स्थित झाबुआ पावर प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम था, जहां शिलान्यास करने चेयरमैन गौतम थापर वहां पहुंचे थे, इसी दौरान कुछ मजदूर भी अपनी समस्या सुनाने वहां पहुंच गए। मजदूर वहां बैठे इतजार कर रहे कि, शिलान्यास के बाद चेयरमैन गौतम थापर से मिलेंगे, लेकिन चेयरमैन से मजदूरों को मिलने ही नही दिया गया।
जिसके बाद मजदूरों का गुस्सा फूटा और उन्होंने पावर प्लांट में हंगामा कर दिया। और विरोध में गौतम थापर द्वारा किये गए शिलान्यास पर जूतों की माला पहना दी। घटना के बाद घंसौर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामलो को शांत कराया।