
मुस्लिमों का समर्थन करती हैं ममता
योगेश ने उस वीडियो का जिक्र किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हनुमान जयंती के दिन जय श्री राम के नारे लगा रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था। योगेश ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कभी सरस्वती पूजा नहीं होने देती। राम नवमी और हनुमान जयंती के मेले में लोगों पर लाठीचार्ज कर बुरी तरह पीटा जाता है। भाजपा नेता ने कहा कि वो इफ्तार पार्टी का आयोजन करती हैं और हमेशा मुसलमानों का समर्थन करती हैं।
पुलिस ने जारी की थी चेतावनी
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने रविवार को ही 'वीर हनुमान जयंती' के आयोजकों को पहले से चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि मंगलवार को किसी भी तरह की रैली और सभा की अनुमति नहीं है। हालांकि आयोजकों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि वो कार्यक्रम में किसी भी तरह के हथियार लेकर नहीं आएंगे। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी और लाठीचार्ज हुआ।
भाजपा पर ममता के आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आई थी। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। हिंसा की घटना हुगली जिले के तेलिनीपारा इलाके में हुई, जोकि मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। ममता बनर्जी ने हिंसा की घटनाओं पर कहा था कि रामनवमी का यह जुलूस राज्य में ध्रुवीकरण करने की भाजपा की कोशिश है, ताकि चुनावों में वो इसका फायदा उठा सके।