
तब वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पीछे खुले स्थान में मृत अवस्था में पाया गया। जिसके द्वारा अपनी सर्विस राइफल से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई थी। इस संबध में थाना बैहर में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक विवाह संबधी परेशानियों को लेकर मानसिक रूप से परेशान था एवं भिण्ड के देहात थाने में आरक्षक के विरुद्ध हाल ही में प्रकरण दर्ज हुआ था। आरक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो भिण्ड से बालाघाट के लिए रवाना भी हो गए हैं।