
इसी थाने में पुणे के कार्यकर्ता और बिल्डर हेमंत गवांडे ने पिछले साल 30 मई को शिकायत दायर की थी। एसीबी में पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे ने पुष्टि की कि खड़से, उनकी पत्नी मंदाकिनी, दामाद गिरीश चौधरी और भूमि के वास्तविक मालिक अब्बास उकनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय बिल्डर हेमंत गवांडे 30 मई 2016 को पुलिस के पास पहुंचे। उस समय खड़से मंत्री हुआ करते थे। बिल्डर ही एमआईडीसी की जमीन के सिलसिले में पहले खडसे के खिलाफ आरोप लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि खडसे की पत्नी और दामाद ने भोसारी एमआईडीसी में तीन एकड़ जमीन उसके मूल मालिक से महज पौने चार करोड़ रूपए में खरीदी जबकि उसका बाजार मूल्य 40 करोड़ रूपए है। इसी मामले में खड़से को इस्तीफा देना पड़ा था।