
मुख्यधारा की राजनीति में कांग्रेस की मजबूत उपस्थिति लोकतंत्र के लिए बेहतर होगी. जब भी भारतीय राजनीति में एक दल का प्रभुत्व स्थापित हुआ है, तो इसने किसी न किसी रूप में अधिनायकवादी या एकतंत्रीय शासन व्यवस्था को ही रेखांकित किया है। अतीत में इंदिरा गांधी और वर्तमान में नरेन्द्र मोदी के तौर-तरीके में इसे देखा-परखा जा सकता है।
इस मायने में भी उपचुनावों के जनादेश का अपना विशिष्ट महत्त्व है। प. बंगाल की कांथी द.विधान सभा सीट के नतीजे ने बताया है कि वहां वामपंथ की राजनीति गए जमाने की बात हो चली है। यहां से तृमूकां का उम्मीदवार जीता है और भाजपा नंबर दो पर रही। विगत चुनाव में नंबर दो पर रहने वाली माकपा इस बार अपनी जमानत भी बचा नहीं पाई। पिछले पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद ईवीएम पर सवाल करने वाले अरविंद केजरीवाल के लिए इस चुनाव ने बुरे संकेत दिए हैं। राजौरी गार्डन से उनके प्रत्याशी की जमानत नहीं बची है।
उनके लिए यह सबक है। ‘आप’ नेताओं का बड़बोलापन, अहंकार, आक्रामक शैली, असंयत भाषा और विरोधी पार्टियों पर अनर्गल आरोप लगाने की राजनीति पार्टी की हार की एक बड़ी वजह मानी जा रही है। आप के नेताओं को राजनीतिक प्रशिक्षण की जरूरत है। नौकरशाहनुमा नेताओं को लोकतंत्र के आचार-व्यवहार में ढलना अभी बाकी है। कुला मिला कर यह सब को नसीहत देने वाला जनादेश है।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए