दरगाह में 20 अनुयायियों को पहले नग्न किया फिर चाकू घोंपकर मार डाला

पाकिस्तान के सरगोढ़ा शहर में शनिवार रात एक दरगाह के संरक्षक ने ही करीब 20 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। सरगोढ़ा के उपायुक्त लियाकत अली चट्टा के मुताबित संरक्षक अब्दुल वहीद ने अली अहमद गुज्जर दरगाह में अपने अनुयायियों को चाकुओं से गोदकर और डंडों से पीटकर मार डाला। हत्या करने से पहले सबको बेहोश किया गया फिर सबके कपड़े उतारे गए। 

बताया जा रहा है कि इससे पहले उसने उन्हें बेहोशी की दवा दी थी। माना जा रहा है कि अब्दुल वहीद मानसिक रूप से बीमार है। मरने वाले लोग पंजाब के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।  पुलिस ने वहीद को उसके पांच सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी हत्या कर दी। इस दौरान जो लोग घायल हुए हैं उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि इस घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों ने बताया कि संदिग्ध अपने अनुयायियों के साथ 'मजहबी सत्र' के लिए क्षेत्र का दौरा करते थे। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!