
बताया जा रहा है कि इससे पहले उसने उन्हें बेहोशी की दवा दी थी। माना जा रहा है कि अब्दुल वहीद मानसिक रूप से बीमार है। मरने वाले लोग पंजाब के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वहीद को उसके पांच सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी हत्या कर दी। इस दौरान जो लोग घायल हुए हैं उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा कि इस घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों ने बताया कि संदिग्ध अपने अनुयायियों के साथ 'मजहबी सत्र' के लिए क्षेत्र का दौरा करते थे। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगी है।