
सोनम ने टाइगर की तारीफ करते हुए आगे कहा, 'टाइगर मुझे बहुत पसंद है। वो बहुत ही कूल और शांत स्वभाव के हैं। साथ ही वो एक संस्कारी और अच्छे परिवार से हैं। मैंने टाइगर को कुछ समय पहले ही एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करते देखा था और उन्होंने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी थी।'
बता दें कि हाल ही में राम गोपाल वर्मा के खिलाफ वुमेंस डे पर विवादित ट्वीट्स करने की वजह से केस दर्ज करवाया गया है। यह केस उनके खिलाफ गोवा में एक्टिविस्ट विशाखा महाम्बरे ने करवाया है। रामगोपाल ने कई विवादित ट्वीट्स किए थे जिसमें से एक में उन्होंने लिखा था, मैं चाहता हूं दुनिया की हर महिला पुरुषों को उतनी ही खुशी दे, जितनी सनी लियोनी देती है' हालांकि उनके इस ट्वीट पर सनी ने मजाकिया अंदाज में ही रिप्लाई किया।