
दरअसल, मामला जिले के अमरपाटन का है जहां प्रथम न्यायिक दण्ड अधिकारी प्रथम श्रेणी अमरपाटन का हैं न्यालय कक्ष में न्यायाधीश वर्ग दो अनिल कुमार नामदेव जी द्वारा छेड़-छाड़ के आरोप में आरोपी सुरमणि गौतम को धारा 325 के तहत दो वर्ष की सजा सुनाई थी। इसी के चलते आरोपी द्वारा न्यायाधीश को गलत बताते हुए गाली गलौज करने लगा।
जब पुलिस द्वारा आरोपी पकड़ा गया तो पुलिस से भी भिड़ गया और वर्दी फाड़ दी, इस दौरान पुलिस को चोट भी आई है। आरोपी एक शिक्षक है जिस पर छेड-छाड़ का मामला चल रहा था। फिलहाल आरोपी को अमरपाटन से मैहर जेल भेज दिया गया है अपराधी शिक्षक के ऊपर पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज है।