SBI के कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। एसबीआई ने अपने कर्मचारी के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' यानी घर से काम की सुविधा लेकर आई है। एसबीआई ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की। इस नई सुविधा के तहत अब बैंक के कर्मचारी अब अपने घर से ही बैठे-बैठे बैंक का काम कर सकेंगे। बैंक के बोर्ड ने हाल ही में 'वर्क फ्रॉम होम' पॉलिसी को मंजूरी दी है। 

बैंक का मानना है कि इससे कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ेगी। बैंक का मानना है कि इस सुविधा से कर्मचारी घर पर रहकर ही मोबाइल उपकरणों के जरिये किसी भी जरूरी आवश्‍यकता का समाधान कर सकते है। बैंक के मुताबिक टेक्‍नोलॉजी और सर्विसेस के उपयोग परएमआईएस ओर डैशबोर्ड के जरिए निगरानी रखी जाएगी।  

बैंक के मुताबिक ये सुविधा पहले क्रॉस-सेल, मार्केटिंग, सीआरएम, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सेटलमेंट और रिकंसीलेशन, शिकायत प्रबंधन एप्‍लीकेशन से जुड़े कर्मचारियों की दी जाएगी। बैंक ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों की प्रोजक्टिविटी में कई गुना का इजाफा होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!