
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' शनिवार और रविवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने में जिन लोगों का सबसे बड़ा हाथ है, उनमें बेशक आप सुनील ग्रोवर को गिन सकते हैं।कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने में जिन लोगों का सबसे बड़ा हाथ है, उनमें बेशक आप सुनील ग्रोवर को गिन सकते हैं।
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गुत्थी के किरदार में नजर आने वाले सुनील को लोगों ने काफी पसंद किया। वह देखते ही देखते शो के सबसे चहेते किरदार बन गए। इसके बाद जब कपिल ने कलर्स से रिश्ता तोड़ कर सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो के साथ वापसी की तो सुनील वहां भी उनके साथ थे। डॉक्टर मशहूर गुलाटी से लेकर रिंकू भाभी तक हर किसी के किरदार में वह जिस तरह खुद को आत्मसात करते हुए बीच में स्क्रिप्ट से अलग इंस्टैंट कॉमेडी का तड़का लगाते हैं लोगों को वह काफी पसंद आता है।