
गिरफ्तार युवती पर आरोप है कि वो अपने साथ रूम में रहने वाली लड़की के नग्न वीडियो और तस्वीरें लेकर व्हाट्सऐप के माध्यम से अपने बॉस को भेजती थी। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित युवती पहले आरोपी की कंपनी में काम करती थी और बाद में वो एक फार्मा कंपनी में नौकरी करने लगी।
पीड़िता को इस गोरखधंधे की खबर तब लगी जब उसने विजया का मोबाइल फोन देखा। इसे यह भी पता लगा कि आरोपियों ने उसी होस्टल में रहने वाली एक लड़की के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल भी बनाई थी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। उसकी शिकायत पर कार्रावाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है और उनके मोबाइल के अलावा लैपटॉप भी जब्त कर लिए हैं।