
घटना रविवार करीब सवा तीन बजे की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली पदार्था में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम व दोपहर का भोजन करने के पश्चात दिल्ली लौटने के लिए हेलीकॉप्टर में चढ़ रहे थे। हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और झटका लगने से उनके हाथ से हेलीकॉप्टर के दरवाजे का हैंडिल भी छुट गया और सिर के बल जमीन पर तेजी से गिर गए।
बताया जा रहा है कि गिरने से उनके सिर में चोट आई है। जिसके चलते वह थोड़ी के लिए अचेत हो गए। यह देख मौके पर तुरंत ही योगगुरु बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण पहुंचे और पतंजलि के चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया और पानी पिलाया। फिलहाल उनकी स्थिति को सही बताया जा रहा है। और वह हैलीपैड के पास ही बैठे हैं तथा वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।