वोटर लिस्ट में भी AADHAAR और मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि नगरीय निकायों की मतदाता-सूची में आधार सीडिंग एवं मोबाइल नम्बर भी जोड़े जायेंगे। इस कार्य के लिये प्राधिकृत कर्मचारियों को घर-घर जाकर आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी लेने के निर्देश दिये गये हैं।

सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग सुनीता त्रिपाठी ने संबंधित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन मतदाताओं के आधार नम्बर नहीं हैं, उनके लिये विशेष केम्प लगवाकर आधार कार्ड बनवाये जायें।

आधार एवं मोबाइल नम्बर का संकलन जिला खण्डवा, रतलाम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सतना एवं नरसिंहपुर जिले के उन नगरीय निकायों में किया जायेगा, जहाँ आगामी दिनों में चुनाव प्रस्तावित है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !