
एयर एबुलेंस को दिल्ली में शाम सात बजे लैंड करना था लेकिन दिल्ली की ट्रैफिक के हिसाब से यह ऐसा समय होता है जब सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही होती हैं और ट्राफिक चरम पर होता है। ऐसे में कुछ घंटों में बेटी को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल था। इसके लिए उन्होंने कई प्रभावशाली लोगों से हमने मदद की गुहार लगाई थी। यहां तक की दिल्ली पुलिस में तैनात IPS ऑफिसर जो कि नॉर्थ इस्ट से आते हैं उनसे भी हमने मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई कुछ नहीं कर पा रहा था और हमें मालूम नहीं था कि हमारी बच्ची के साथ क्या होगा लेकिन तभी पीएम मोदी को इस मामले के बारे में पता चला तो वे मदद के लिए आगे और सब संभव हो गया।
पीएम के हस्तक्षेप की वजह से बचाव दल को दिल्ली हवाई अड्डे से गंगाराम अस्पताल तक ट्रैफिक फ्री पैसेज मिल पाया और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली पुलिस का एहसान वो जीवनभर याद रखेंगे। गंगाराम अस्पताल में बच्ची के इलाज में लगे डक्टरों ने बताया कि अब बच्ची खतरे से बाहर है और धीरे-धीरे बेहतर हो रही है।