NARENDRA MODI: सपा ने रावण कहा था, बसपा ने यमराज बताया

नईदिल्ली। यूपी के चुनाव सुर्ख होते जा रहे हैं। जुबानी जंग के लिए मशहूर इस चुनाव में धार पैनी और बयान असभ्य होते जा रहे हैं। सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने मोदी को रावण बताया था। अब बसपा के के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने उन्हे धरती का यमराज बताया है, जो नोटबंदी के दौरान हुई 150 मौतों का जिम्मेदार है। 

बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा के अंतर्गत शरीफा बाद गांव में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र आज चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विपक्षी पार्टियों घेरने के इरादे से बोल रहे सतीश चंद्र मिश्र के बोल अचानक बिगड़ गए और नोटबंदी पर बोलते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यमराज कह डाला। सतीश मिश्र ने कहा कि नोटबंदी में डेढ़ सौ लोग मर गए इन्हें यमराज ने नहीं बल्कि किसी और यमराज ने याद किया था।

इससे पहले सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी को रावण कह डाला था। आजम ने कहा था कि सबसे बड़ा रावण दिल्ली में बैठा है। वहीं सतीश मिश्र ने समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह यूपी को लूटने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। इनमें से एक को देश लूटने का तो दूसरे को प्रदेश लूटने का अच्छा अनुभव है और इसी इरादे से यह दोनों एकसाथ आए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!