ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन के फॉर्म में प्रतिभागियों से यदि कोई चूक हो गई है तो उसे 3 फरवरी तक सुधारा जा सकता है। इस सुधार में प्रतिभागी भरे गए विवरणों में सुधार कर सकते हैं लेकिन एग्जामिनेशन मोड बदलने की सुविधा नहीं होगी। जिन स्टूडेंट्स ने पेपर देने के लिए ऑनलाइन मोड चुन लिया है वो ऑफलाइन का विकल्प नहीं चुन सकेंगे।
अधिक जानकारी वेबसाइट से मिल सकती है सााि ही इसके अलावा वेबसाइट में दिए हेल्पनाइ नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। जिन प्रतिभागियों से कोई भूल हुई है उन्हें जेईई वेबसाइट पर रिमूव इमेज डिस्क्रिपेंसी लिंक पर जाकर करेक्शन करने होंगे।
यह लिंब खुद ब खुद गलती बता देगी। और यदि कोई गलती नहीं है तो उसे सही बताया जाएगा। 3 फरवरी के बाद भी यदि कोई सुधार नहीं कर पाएगा तो उसे 4 फरवरी को एक मौका दिया।