IND v/s BAN : TEST बांग्लादेश के 322 पर 6 विकेट गिरे, मुशफिकुर शतक के करीब

राजू जांगिड़/हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे है हैदराबाद में एकमात्र मुकाबले में बांग्लादेश अभी अच्छी स्थिति में है। भारत के 687 के विशाल लक्ष्य के सामने बांग्लादेश ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 322 रन बना दिए थे जिसमें मुशफिकुर रहीम 206 गेंदों पर 81 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे जिनका साथ मेंहदी हसन दे रहे थे जो कि 101 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों पर नाबाद थे।

इससे पहले शाकिब अल हसन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए और वो रविचन्द्रन अश्विन के शिकार बने। आपको बता दें कि भारत ने अपनी पारी 6 विकेट खोकर 687 रनों पर घोषित करदी थी। जिसमें कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार दोहरा शतक लगाते हुए 206 रन बनाए थे जबकि मुरली विजय और रिद्धिमान साहा ने भी शतक लगाए है। जिसकी वजह से भारत इस विशाल मुकाम तक पहुँच पाया।

बांग्लादेश अभी भी 365 रन दूर :-
बांग्लादेश के अभी 6 विकेट गिर चुके है और आगे आने वाले बल्लेबाजी भी ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन अभी क्रीज़ पर मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है लेकिन बांग्लादेश अभी भी भारत के 687 रनों के बराबर करने में 365 रन दूर है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !