
आपको पता होगा कि कई कंपनियां लिंक्ड इन के जरिए जॉब पोस्ट करती हैं। नई नौकरी की तलाश करने वाले और बेरोजगार लोग आसानी से उस पर जॉब सर्च करते हैं। फेसबुक के इस नए फीचर से लिंक्ड इन को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। जॉब सर्च करने वाले लोग जिस कंपनी में जॉब सर्च करना चाहते हैं, उनको उस कंपनी के ऑफिशियल पेज पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा।
कैसे करेगा काम यह फीचर
कंपनी को अपने फेसबुक पेज पर जॉब सेक्शन में ओपनिंग के बारे में पोस्ट करना होगा। इसके लिए फेसबुक कोई पैसा नहीं लेगा। जिन लोगों को जॉब सर्च करना है वे उस कंपनी के पेज पर जाकर जॉब सेक्शन में नई ओपनिंग्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फिलहाल फेसबुक ने इस फीचर को अमेरिका और कनाडा की कंपनियों के लिए ओपन किया है। यह नया फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप पर कंपनी के पेज में ही दिखेगा।