धनबाद। झारखंड में सरायढेला स्थित केंद्रीय विद्यालय-2 में पढ़ने वाली कक्षा 4 की छात्रा के साथ यहीं के कंप्यूटर शिक्षक रंजन कुमार आर्या ने स्टाफ रूम में दुष्कर्म किया। छात्रा के साथ यह घटना सोमवार को घटी थी। इस दिन स्कूल परिसर में शहीदों को नमन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर स्टाफ रूम में छात्रा के साथ दुष्कर्म हो रहा था। शाम चार बजे बच्ची जब डरी सहमी अपने घर पहुंची तो मां ने इसका कारण पूछा।
इस पर उसने रोते हुए बताया कि रंजन सर ने उसके साथ कुछ गलत किया। मंगलवार को परिजन बच्ची को लेकर स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां न तो आरोपी शिक्षक रंजन कुमार आर्या मौजूद थे और न प्राचार्य संजीव सिन्हा।
पता चला कि दोनों छुट्टी पर हैं। इससे पीड़िता के परिजन भड़क गए और मामले की खबर स्कूल के बाहर पहुंच गई। इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने न सिर्फ स्कूल में हंगामा किया, बल्कि एनएच-32 गोविंदपुर-धनबाद मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया।
उधर से गुजर रहे धनबाद के डीसी ए दोड्डे की गाड़ी रोक दी। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जाम की खबर पाकर एसडीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
मामले को लेकर बच्ची की मां के बयान पर सरायढेला थाना में आरोपी शिक्षक रंजन कुमार आर्या के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।