प्रधानमंत्री मोदी की मां के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन

अहमदाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के आवास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया और नालिया सामूहिक बलात्कार मामले में उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की। इस कांड में भाजपा के चार नेताओं के संलिप्त होने के आरोप हैं।

35 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गांधीनगर शहर के बाहरी इलाके में स्थित रायसन गांव में प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के घर के बाहर करीब 35 कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उनकी 97 वर्षीय मां हीराबा रहती हैं। पुलिसकर्मी घटनास्थल की तरफ रवाना हुए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। 

कहा- पीएम मोदी से अपील करें 
ये प्रदर्शनकारी सामूहिक बलात्कार मामले में हीराबा के हस्तक्षेप की मांग कर रहे थे और दावा किया कि मोदी निश्चित तौर पर दोषियों को दंडित करने की अपनी मां की अपील को सुनेंगे।

कोई अप्रिय घटना नहीं हुई
नगर पुलिस निरीक्षक के. एम. प्रियदर्शी ने कहा, ‘‘हमने थोड़े समय के लिए करीब 35 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं क्योंकि वे गांधीनगर के नजदीक रायसन गांव में हीराबा के घर के बाहर धरना पर बैठे थे और नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।’’ 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !