लड़कियों ने राहुल को दिए लवलैटर, अखिलेश को चॉकलेट

आगरा। यहां रोडशो के दौरान कुछ नॉनपॉलिटिकल एक्टिविटीज भी हुईं। लड़कियों ने कांग्रेस के यंग स्टार राहुल गांधी को लवलैटर देकर अपनी दीवानगी का इजहार कया तो कुछ ने चिट्ठी लिखकर पूछा कि शादी कब करोगे। लड़कियां अखिलेश यादव पर भी जमकर फिदा हुईं। एक लड़की ने तो पास आकर स्पेशली अखिलेश को चॉकलेट दी। अखिलेश ने उसे राहुल के साथ शेयर किया। वहीं कुछ लड़कियों ने दोनों पर फूल के बजाए चॉकलेट बरसाईं। अखिलेश ने सभी लड़कियों की चॉकलेट्स लेकर अपनी बस में रख लीं। राहुल गांधी लड़कियों के लेटर्स पढ़कर कई बार खिलखिलाए। 

रोड शो के दौरान राहुल को 4 बार चिट्ठियां मिलीं। सभी चिट्ठ‍ियों का खुलासा तो नहीं हो सका, लेकिन खंदारी की युवती आकांक्षा की चिट्ठी खास थी। आकांक्षा ने बताया कि उसने चिट्ठी में राहुल से पूछा था कि शादी कब करोगे? इसके जवाब में राहुल ने मुस्‍कुराकर अंगूठा दिखा दिया। राहुल को पहली चिट्ठी दयालबाग में स्‍वामीबाग मंदिर के पास मिली। दूसरी चिट्ठी न्‍यू आगरा थाने के पास, तीसरी हरीपर्वत और चौथी छिपीटोला रोड के पास मिली।

अखिलेश को मिली चॉकलेट तो राहुल के साथ की शेयर
वहीं, अखिलेश यादव को वजीरपुर में चॉकलेट मिली। उन्‍होंने इसे राहुल गांधी के साथ शेयर किया। इसके बाद हरीपर्वत थाने के क्‍वार्टर की छतों पर खड़ी युवतियों ने भी चॉकलेट उछाली। इस बार एसपीजी और एनएसजी के सुरक्षाकर्मियों ने चॉकलेट को लपक लिया। उन्‍होंने इशारों में पूछा तो अखिलेश ने बस में रख लेने को कह दिया। तीसरी बार अखिलेश यादव पर एमजी रोड के पास एक कार्यकर्ता ने बुके उछाला। इसे अखिलेश ने कैच कर अपने पास रख लिया।

आगरा का मशहूर पेठा खाया
जब बिजलीघर चौराहे पर अखिलेश और राहुल का रथ पहुंचा तो वहां के दुकानदारों ने अखिलेश को डिब्‍बे में पेठा ऑफर किया। अखिलेश का इशारा मिलते ही दुकानदार ने पेठे का डिब्‍बा उनकी ओर उछाल दिया। रथ की छत पर सवार अखिलेश ने इसे कैच किया और राहुल के साथ एक-एक पेठा खाया। पेठा खाने के बाद राहुल और अखिलेश ने एक ही बोतल से थोड़ा-थोड़ा पानी पिया। राहुल को पेठा इतना पसंद आया कि उन्‍होंने उंगलियां तक चाट लीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!