नईदिल्ली। स्कूल का होम वर्क पूरा न करने की सजा इतनी शर्मनाक हो सकती है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के विद्युत परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं के साथ शर्मनाक व्यवहार किया गया। होमवर्क पूरा न करने पर स्कूल की छह छात्राओं को पहले दिन मुर्गा बनाया गया। दूसरे दिन उन सभी छात्राओं को भरी क्लास के सामने स्कर्ट उतरवाकर घुमाया गया।
इतने से भी सजा पूरी नहीं हुई। पीड़ित छात्राओं की उसी स्थिति में फोटो भी खींची गई। मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब छात्राओं ने अपने साथ हुई इस तरह की घटिया हरकत की जानकारी अपने मां-बाप को दी।
जिसके बाद मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा। 4 फरवरी की इस घटना की शिकायत सोमवार को डीएम (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के सामने की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्रिंसिपल मीना को बर्खास्त कर दिया है, साथ ही घटना की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया है।