नौकरशाहों ने अपनी सेलेरी भारत के राष्ट्रपति से भी ज्यादा कर ली

नई दिल्‍ली। कोई कुछ भी कहे लेकिन यह अंतिम सत्य है कि नीतियां नौकरशाह ही बनाते हैं। भारत में नौकरशाहों ने बड़ी ही चतुराई के साथ अपनी सेलेरी भारत के राष्ट्रपति से भी ज्यादा कर ली। 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद ज्‍वॉइंट सेक्रेटरी (वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी) की सैलेरी महामहिम से ज्यादा होगी। अब सांसदों की सेलेरी भी राष्ट्रपति से ज्यादा होने वाली है। 

गौरतलब है कि देश में हर दस साल में वेतन आयोग का गठन किया जाता है। मौजूदा सातवें वेतन आयोग ने 2016 में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 14 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव दिया था। सरकारी पदक्रम के अनुसार नौकरशाही में कैबिनेट सेक्रेटरी का पद सबसे बड़ा होता है, जिनका मौजूदा वेतन 2.5 लाख रुपए मासिक है, जो कि राष्‍ट्रपत‍ि के वेतन से एक लाख रुपए ज्‍यादा है।

ऐसी खबर है कि संसद की वेतन एवं भत्‍ता समित‍ि को भी सांसदों के वेतन के बारे में फैसला लेना है। इस समित‍ि ने प्रस्‍ताव दिया है कि सांसदों का वेतन 1.4 लाख रुपए प्रति‍माह से बढ़ाकर 2.8 लाख रुपए कर दिया जाए। 

एक अंग्रेजी अखबार द हिंदू में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने राष्‍ट्रपति तथा उपराष्‍ट्रपति पद का वेतन बढ़ाने संबंधी एक प्रस्‍ताव करीब छह महीने पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया था। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने की वजह से वेतन में यह अंतर आ गया है।

गृह मंत्रालय का प्रस्‍ताव
राष्‍ट्रपति का वर्तमान वेतन 1.5 लाख रुपए प्रति‍माह है, जिसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रत‍िमाह किए जाने का प्रस्‍ताव है। वहीं उपराष्‍ट्रपति का वेतन 1.1 लाख से बढ़ाकर 3.5 लाख रुपए प्रत‍िमाह किए जाने का प्रस्‍ताव दिया गया है।

कैसे बढ़ता है राष्‍ट्रपत‍ि का वेतन
राष्‍ट्रपत‍ि का वेतन बढ़ाने संबंधी प्रस्‍ताव पीएमओ से अप्रूव होने के बाद केंद्रीय कैबिनेट को भेजा जाता है जिसके बाद इसे संसद में पास कराना होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!