
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की सफलता है एटीएस द्वारा 11 आईएसआई एजेंटों का पकड़े जाना। साथ ही उन्होंने आरोपी के साथ अपनी तस्वीर वाले मामले में सफाई देते हुए कहा है कि हम दिन-रात जनता के बीच रहते हैं और इस बीच हजारों लोग फोटो और सेल्फी खींचते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम देश के गद्दारों के खिलाफ हमेशा सीना ताने खड़े हैं। हमारा पूरा जीवन ही देश की रक्षा और प्रगति पर 100 बार न्योछावर है। रही बात फोटो की तो मैं ये बता दूं कि हम राजघरानों से नहीं हैं। हम दिन-रात जनता के बीच रहते हैं और इस बीच हजारों लोग फोटो और सेल्फी खींचते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि सच कहने का जज्बा नहीं है तो कम-से-कम झूठ के पुलिंदे मत बनाओ।
गौरतलब है एमपी एटीएस ने आईएसआई को सेना की खुफिया जानकारी देने वाले 11 लोगों को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया था। जिसमें दो आरोपियों के बीजेपी के साथ संबंध होने की जानकारी सामने आयी थी और कांग्रेस ने एक आरोपी ध्रुव सक्सेना के साथ बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीरें पेश की थी।
इस मामले के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने जहां आरोपियों के पार्टी से संबंध होने की बात सीधी नकार दी थी तो आज कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी तस्वीर पर सफाई पेश की है।