लुधियाना/पंजाब। आरएसएस संघचालक मोहन भागवत के भारतीय मुसलमानों पर दिए गए बयान पर मजलिस अहरार इस्लाम हिंद एवं पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होने कहा कि तीन साल से अपनी नाकामी छिपाने के लिए अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियां करके बीजेपी और आरएसएस वाले अपना गुजारा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भागवत सत्ता के बल पर अल्पसंख्यकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। शाही इमाम ने कहा कि कोई भी मुसलमान आत्मा से हिंदू नहीं है। इस्लाम ही हमारा धर्म है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इससे अलग नहीं कर सकती।
शाही इमाम ने कहा कि भारतीय मुसलमानों को हिंदुस्तानी होने पर गर्व है, लेकिन मुसलमान किसी को भी अपने आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। ये बड़ी हैरत की बात है कि देश को प्रगति की ओर ले जाने का वादा करने वाले लोग बीते तीन साल से अपनी नाकामी छिपाने के लिए अल्पसंख्यकों पर टिप्पणियां करके अपना गुजारा कर रहे हैं।
शाही इमाम ने कहा कि अल्पसंख्यकों को धमकाने से अच्छा है कि वह अपने दायित्व की ओर ध्यान दें। मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि सत्ता में रहने वाले अपने दिमाग से ये गलतफहमी निकाल दें कि वह अल्पसंख्यकों का दीन धर्म छीन लेंगे। उन्होंने कहा कि इस्लाम ही हमारा धर्म है और हम अपने देश में आजादी के साथ हमेशा नमाज पढ़ते रहेंगे।
मोहन भागवत का बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
या फिर नीचे दिए गए यूआरएल को कॉपी करके खोले
http://www.bhopalsamachar.com/2017/02/mp-up.html