
मुख्यमंत्री बनने के बाद के चंद्रशेखर राव पहली बार तिरुमाला मंदिर आए थे। राव के साथ इस पूजा में उनके परिवार के लोग और कैबिनेट के मंत्री भी उपस्थित थे। तेलंगाना सरकार के अडवाइजर केवी रमानाचारी ने कहा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पृथक तेलंगाना के लिए मन्नत मांगी थी। इसीलिए अलग राज्य बनने के बाद उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर पर यह चढ़ावा चढ़ाया है।'
बताया जा रहा है कि यह चढ़ावा सरकारी खजाने से चढ़ाया गया है। सरकारी खजाने का उपयोग मंदिर में दान किए जाने को लेकर उनके विरोधियों ने आपत्ति जताई है।