
बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्टों के हवाले से यह कहा जा रहा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार ने एक हजार रुपये का नया नोट मार्केट में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्टों के अनुसार, यहां तक कहा गया कि एक हजार रुपये के नए नोटों की छपाई भी शुरू हो चुकी है। यह साफ नहीं किया गया कि 1000 रुपये का नया नोट मार्केट में कब आएगा।
नोटबंदी की घोषणा के बाद ये भी कहा जा रहा था कि अगले कुछ महीनों के भीतर ही 1,000 रुपये के नए नोट छापे जाएंगे। नए नोट अलग डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ बाजार में आएंगे। बता दें कि, बीते साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की, जिसके बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद हो गया।