अब इनकमिंग कॉल पर पैसे देगी PAYTUNES

नई दिल्ली। आपके पास जितने ज्यादा फोन आएंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकेंगे क्योंकि PAYTUNES आपको इनकमिंग कॉल पर पैसे दे रही है। इन पैसों से आप अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकते हैं। सिनेमा के टिकट खरीद सकते हैं। कई तरह के इनाम जैसे मोबाइल फोन्स, लॅपटॉप, बाइक्स इत्यादि जीत सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि PAYTUNES ने कितने लोगों को पेमेंट सुनिश्चित किए। फिलहाल यह एक आॅफर है जो परीक्षण अवधि में है। 

IIT दिल्ली से पास आउट हुए दिव्या प्रताप और राकेश सहगल ने अपने साथियों के साथ मिल कर PAYTUNES नाम की इस मोबाइल एप को बनाया है। PAYTUNES एप आपके फोन पर आने वाली कॉल्स पर बजने वाली रिंगटोन को कंपनीओं के विज्ञापनों मे चेंज देती है। इसके बदले मे यह एप हर कॉल पर यूज़र्स को कुछ पॉयंट्स देती है।

यूज़र्स इन पॉयंट्स का इस्तेमाल करके अपना फोन रीचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, यूज़र्स, एप पर होने वाले रोज़ाना कॉनटेस्ट्स मे भाग ले सकते हैं और कई तरह के इनाम जैसे मोबाइल फोन्स, लॅपटॉप, बाइक्स इत्यादि जीत सकते हैं। अPAYTUNES बिना इंटरनेट के काम करती है और यूज़र्स को लाभ पहुचती है। 7 महीने पहले रिलीज हुई इस एप को 5 लाख से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है। इनमें से कितनों को आॅफर का फायदा मिला, फिलहाल यह डेटा उपलब्ध नहीं है। 
PAYTUNES डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!