कैसलेस हुआ अंडरवर्ल्ड: PAYTM से ली गई फिरौती

paytm logoINDORE | मोदी की अपील के बाद इंडिया कैसलेस हो या ना हो लेकिन अंडरवर्ल्ड जरूर कैसलेस हो गया। यूपी के मथुरा में एमपी इंदौर के एक व्यापारी को किडनैप कर लिया गया। बदमाशों ने पेटीएम के माध्यम से फिरौती की रकम वसूली और अपहृत को मुक्त कर दिया। इस मामले में इंदौर से कैशलेस ट्रांजेक्शन होने के कारण मथुरा पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि इंदौर पुलिस का कहना है कि क्राइम मथुरा में हुआ इसलिए वो कार्रवाई नहीं करेगी। 

जानकारी के मुताबिक, मथुरा के एक कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जस्ट डायल के जरिए इंदौर निवासी व्यापारी से संपर्क किया था। बात होने के बाद जब व्यापारी का साथी मथुरा में बताए गए स्थान पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसका अपहरण कर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने व्यापारी से संपर्क किया। 

आरोपियों ने अपहृत व्यक्ति को छोड़ने के बदले पेटीएम के जरिए 30 हजार फिरौती की मांग की। डर के कारण व्यापारी ने बात मान ली और पेटीएम एप के जरिए अपहरणकर्ताओं को फिरौती की राशि पहुंचा दी। आरोपी यहीं नहीं रुके और उन्होंने किडनैप किए गए शख्स से भी पेटीएम के जरिए पांच हजार रुपए ले लिए, जिसके बाद ही उसे छोड़ा गया। 

पीड़ितों की मानें तो मामले की शिकायत पुलिस में की गई है, लेकिन आरोप है कि दो राज्यों के बीच का मामला बताकर पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!