
सीएम यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि मोदी ने गोधरा दंगा से कई सीख नहीं ली है। ममता ने मोदी को सेल्समैन बताया। उनका कहना था कि मोदी जिस कंपनी के सेल्समैन हैं, उनमें 40 फीसदी हिस्सेदारी चीन द्वारा ब्लैकलिस्टेड एक कंपनी की है।
उधर एक दूसरी खबर खड़गपुर से आई है, जिसमें कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने टीएमसी पार्टी दफ्तर पर हमला कर दिया। प्राथमिक तौर पर इसमें पांच लोगों के घायल होने की खबर है।