
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में कनाडा में भारतीय दूतावास को निर्देश दिया है कि ये बर्दाश्त से बाहर है और इस मामले में अमेजन के अधिकारियों से बात की जाए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर जल्द ही इसे बेवसाइट से नहीं हटाया गया, तो वो सख्त कार्रवाई करेंगी। आमेजन के किसी भी अधिकारियों को वीजा नहीं दिया जाएगा। जिन अधिकारियों को पहले वीजा जारी किया जा चुका है, उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा।
लोगों ने इस खबर के सामने आने के बाद अमेजन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अमेजन कनाडा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।