छतरपुर। एंड्रायड फोन ने जिंदगी को काफी आसान और क्रिमिनल्स की लाइफ को खतरनाक बना दिया है। GANGA PRASAD MADHYAMIK VIDYALAYA HARPALPUR का प्रिंसिपल छात्राओं के साथ गंदी हरकतें करते हुए कैमरे में कैद किया गया। यह स्टिंग आॅपरेशन स्कूल के स्टूडेंट्स ने ही किया। आरोपी प्रिंसिपल ग्राम लरौनी थाना मऊरानीपुर यूपी का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, जिले के हरपालपुर में गंगा प्रसाद आवासीय विद्यायल के प्राचार्य श्यामाकांत शर्मा का मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है। प्राचार्य की करतूत से परेशान होकर विद्यालय के मासूम बच्चों ने ही उनकी शर्मनाक हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया है। प्रबंधन की तरफ से पुलिस थाने जाकर आरोपी प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस केस दर्ज होने की भनक लगने के बाद प्राचार्य फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।