'DANGAL' में जीतने वाली जायरा, घर के अखाड़े में हार गई, दहशतज़दा माफी मांगी

नईदिल्ली। फिल्म दंगल में गीता का किरदार निभाने वाली जम्मू-कश्मीर की 16 वर्षीय जायरा वसीम भले ही फिल्म में सबको चित करती नजर आई हो, भले ही उसने परीक्षा में टॉप किया हो परंतु जम्मू-कश्मीर में मौजूद अलगाववादियों के सामने वो हार गई। डरी सहमी जायरा ने फेसबुक पर माफी मांगी। सोशल मीडिया पर लोगों ने जायरा को सपोर्ट किया तो माफी वाली पोस्ट भी हटा ली। वो चाहती है कि अब उसके बारे में कोई बात भी ना करे। डरी सहमी जायरा अब सुकून की जिंदगी चाहती है। जरा सोचिए, वो किस तनाव से गुजर रही है। 

'दंगल' में अपने रोल से अपने सूबे जम्मू-कश्मीर और देशभर में मशहूर हो गईं 16 साल की जायरा ने फेसबुक पर लिखा है, ''यह एक खुला माफीनामा है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरे हाल के कामों से और मुलाकातों से दुख पहुंचा हैं। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्‍हें मैंने जाने-अनजाने में दुख पहुंचाया। मैं लोगों के जज्बात से अंजान नहीं हूं, खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो कुछ हुआ है, उसके बाद में लोगों के दिलों का हाल समझ सकती हूं। मुझे उम्‍मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार इंसान हालात के आगे बेबस होता है और चीजें उसके कब्जे से बाहर हो जाती हैं। मेरी उम्र भी सिर्फ 16 साल की ही है। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मुझसे अंजाने में जो हुआ, उम्मीद है लोग उसके लिए मुझे माफ कर देंगे।''

मैं कश्मीरियों की रोल मॉडल नहीं हो सकती 
जायरा ने लिखा है कि उनको कश्मीर का रोल मॉडल बताया जा रहा है जो ठीक नहीं है ये कई बड़ी शख्सियतों के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा। उन्होंने लिखा है ''मुझे कश्‍मीर के नौजवानों और लड़कियों का रोल-मॉडल कहा जा रहा है, ये अजीब है क्योंकि कश्मीर की तारीख में बड़ी-बड़ी शख्सियतें हुई हैं, जिनके कदमों पर नौजवानों को चलना चाहिए। मैं कहना चाहती हूं कि कोई मेरे कदमों पर ना चले और मुझे रोल-मॉडल ना समझे। मैं जो कर रही हूं, उसपर फख्र महसूस करती हूं लेकिन मुझे रोल-मॉडल समझना कश्मीर की शख्सियतों की बेइज्जती होगी। इस पर मैं कोई लंबी बहस नहीं करना चाहती, मुझे जो कहना था मैंने कह दिया।''

लोगों ने जायरा को सपोर्ट किया तो पोस्ट डीलिट कर दी 
जायरा के माफीनामे पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं। इसके बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी और एक और पोस्ट में कहा कि वो इसे इतना बड़ा मसला नहीं बनाना चाहतीं थीं लेकिन ये तो राष्ट्रीय खबर बन गई। उम्मीद करती हूं कि अब इसे ज्यादा नहीं बढ़ाया जाएगा। उनके माफीनामे पर कई सेलीब्रिटी ने भी प्रतिक्रिया दी है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि छत पर चढ़कर आजादी के नारे लगाने वाले किसी को इतनी भी आजादी देने को तैयार नहीं है। जायरा अपनी कामयाबी के लिए माफी मांगे ये शर्मनाक है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !