कटनी हवाला घोटाला: CM शिवराज सिंह ने जांच ही उलझा दी

Bhopal Samachar
KATNI HAWALA SCAM/भोपाल। कटनी में चल रहे हवाला कारोबार को लेकर गुरुवार को दिनभर गहमागहमी चलती रही। सुबह तक सरकार मामले की जांच ईडी से करवाने का आग्रह करने की बात करती रही तो शाम होते-होते सीआईडी को मामले की जांच सौंप दी गई। आईजी सीआईडी सालोमंज मिंज एसआईटी जांच को लीड करेंगे। अब तक एडिशनल एसपी कटनी इसे लीड कर रहे थे।

मालूम हो कि कटनी एसपी रहते हुए गौरव तिवारी ने मामले की गंभीरता देखते हुए खुद ही एसआईटी गठित कर तफ्तीश शुरू की थी। आईजी स्तर के अफसर को जांच सौंपने का सीधा-सा अर्थ है कि मामला कटनी पुलिस के हाथ से निकल गया है। हालांकि देर शाम सरकार ने कटनी के एक्सिस बैंक की शाखा में उजागर हुए हवाला के कारोबार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय को जांच को लेकर पत्र भेज दिया है।

बता दें कि मप्र मे किसी भी मामले में सीआईडी जांच स्थापित करने का अर्थ होता है मामले को लंबे समय तक के लिए टाल देना। बालाघाट में हुए संघ प्रचारक पिटाई कांड की जांच भी सीआईडी को सौंपी गई थी। सीआईडी ने बड़ी तेजी से साथ बयान कलमबद्ध करना भी शुरू किए थ्ज्ञे परंतु मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!